पश्चिम बंगाल हुगली जिले केहरिपाल पुलिस 'विनर्स' टीम ने क्षेत्र का दौरा किया



हरिपाल पुलिस 'विनर्स' टीम ने क्षेत्र का दौरा किया

पश्चिम बंगाल से विरेन्द्र राय की रिपोर्ट:
हुगली. जैसे मां दुर्गा ने असुरों का नाश करने के लिए अवतार लिया था, वैसे ही महिला पुलिस बल भी दुष्ट व्यक्तियों की बुरी मंशाओं को नष्ट करने के लिए सामने आई हैं. रविवार की शाम को हरीपाल थाने की महिला पुलिस और 'विनर्स' टीम ने हरीपाल थाने के अंतर्गत उड़े बाजार, गोपीनगर, खामारचंडी, सिनेमा तल्ला, लोकमंच पाड़ा, बसुदेवपुर, मशाईमोड़, चैतन्यपुर, शीतलतला, और पोद्दारमोड़ जैसे विभिन्न स्थानों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता और महिलाओं से सुरक्षा के मुद्दों पर बात की.

हुगली ग्रामीण पुलिस के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की. कार्यक्रम के दौरान थाने का संपर्क नंबर भी सभी के साथ साझा किया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जनता को त्वरित सहायता मिल सके. इस पहल को आगे भी जारी रखने का वादा किया गया है.

महिला पुलिस बल की ओर से सभी को एक ही संदेश दिया गया: दुष्ट मानसिकता रखने वाले लोग सावधान रहें, क्योंकि हम आ चुके हैं.

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*