कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई* बारां के रसद निरीक्षक के पास से 1 लाख,76 हजार जब्त
*कोटा ACB की बड़ी कार्रवाई*
बारां के रसद निरीक्षक के पास से 1 लाख,76 हजार जब्त
देश का दर्पण न्यूज
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिले में पदस्थापित रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक के पास से टीम ने एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद किए साथ ही बरामद राशि को जब्त कर आरोपी रसद निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, एसीबी ने इस मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया है। इसके इतर आरोपी रसद निरीक्षक दिनेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि दिनेश चौबे उनके पास से बरामद हुई राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं,जबकि एसीबी के पास गोपनीय इनपुट था कि वो राशन डीलरों से अवैध वसूली कर राशि को जयपुर अपने निवास पर ले जाते हैं। इसी के आधार पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Comments
Post a Comment