परिवहन अधिकारी पर राजकार्य के दौरान जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*


*परिवहन अधिकारी पर राजकार्य के दौरान जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*

देश का दर्पण न्यूज

विनिता चतुर्वेदी परिवहन निरीक्षक ने बताया कि परिवहन विभाग के आदेशानुसार स्कुल में चल रहे वाहनो की चैकिंग कर रही थी। वाहन संख्या RJ45CX0958 का चालान करने के पश्चात परिवहन अधिकारी भांकरोटा से सिरसी जाने वाली रोड पर यू बारडा कॉलोनी से भांकरोटा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान स्कुल मे चल रही वेन के चालको ने वेन मे सवार होकर परिवहन अधिकारी की गाडी के आगे वेन लगाकर सरियो व डण्डो से हमला कर दिया जिससे गाडी के आगे का सीसा टूट गया व साईडो मे मोच है। स्कुलो में लगा रखी वेन चालको ने एक राय होकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की है व जान से मारने की नियत से हमला किया है। रिपोर्ट दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश शुरु की गयी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) नीरज पाठक के सुपरविजन में, सहायक पुलिस आयुक्त बगरु जयपुर (पश्चिम) अमीर हसन आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी मनीष गुप्ता पु.नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया। गठित टीम ने आरोपी द्वारा बारवात के स्थान के आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले गये व सूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज पर आरोपीगण की पहचान की गई। तदनुसार मुखबीर की सूचना पर आरोपीगण (1) रामराज उर्फ राजु बासेडा जिला टॉक हाल भांकरोटा जयपुर (2) गोरधन निवासी न्यू बारडा कॉलोनी थाना भांकरोटा जयपुर (3) रवि कुम्हार मोज्यावास थाना भांकरोटा जयपुर को दस्तयाब कर गहन अनुसंधान किया तथा मुल्जिमान द्वारा वक्त घटना वारदात में प्रयुक्त वाह्न वेन नम्बर RJ14UF8122 को जप्त कर लिया गया व राजकार्य के दौरान जानलेवा हमला करने वाले अन्य संदिग्ध आरोपीयान की तलाश जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता