अक्षरधाम मंदिर पर आयोजित हुआ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम
जयपुर, 27 सितम्बर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शुक्रवार को अक्षरधाम मंदिर पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता योद्धाओं के साथ हाथ में झाड़ू थामी तथा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर अक्षरधाम मंदिर परिसर एवं महादेव नगर तक झाड़ू लगाई।
महापौर ने अक्षरधाम मंदिर पर स्वच्छता ही सेवा रंगोली बनाई तथा अक्षरधाम मंदिर के संतो को स्वच्छता शपथ दिलाई।
महापौर ने आसपास के दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अपने दुकानों के आसपास सफाई रखने के लिए निर्देश दिए।
मानसरोवर जोन के वार्ड नं. 69, 70 में सभी सफाई मित्रों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया, डिवाइडरों की सफाई की गई, व्यापारियों के साथ संवाद किया गया जिसमें व्यापारियों से अपील की प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के साथ ही दुकानदारों से दूकान के बाहर डस्टबिन रखने के लिए समझाइश की गई कचरे को अलग- अलग कर गाड़ी में डालने के लिए कहा गया। डिवाइडरों को रंगोली बनाकर सजाया गया, सफाई अभियान में अपना योगदान देकर आस -पास के रहवासियों व व्यापारियों को स्वच्छता का संदेश दिया।
Comments
Post a Comment