पुलिस थाना शिप्रापथ की एक सप्ताह में वाहन चोरो के खिलाफ लगातार दुसरी कार्यवाही*

*पुलिस थाना शिप्रापथ की एक सप्ताह में वाहन चोरो के खिलाफ लगातार दुसरी कार्यवाही*

देश का दर्पण न्यूज

पुलिस उपायुक्त दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर दिंगत आनन्द ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण इलाके में व्यवसायिक स्थान में चोरी की वारदातों के खुलासा व बरामदगी करने हेतु जिला जयपुर दक्षिण के थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था। शिप्रापथ मानसरोवर में हो रही सिलसिलेवार चोरी व वाहन चोरी की वारदातों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए पारस जैन अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के सुपरविजन, आदित्य काकड़े (आईपीस सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में अमित शर्मा पु.नि. धानाधिकारी पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में थाना शिप्रापथ के चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आयुक्तालय जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा कर चोर गिरोह को डिटेन कर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी कियी गई एक मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
*गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास एवं वारदात*
शिप्रापथ मानसरोवर क्षेत्र में रात्री में वाहन चोरी / नकबजनी मोबाईल व पर्स छीनने की वारदात लगातार हो रही थी थाना शिप्रापथ क्षेत्र में सादा वस्त्रों में निगरानी रखी गयी तथा मुखबिरों से संपर्क किया गया 100 से अधिक कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। गठित टीम द्वारा दिन- रात अथक प्रयास कर प्राप्त सूचना को संकलित कर तकनीक रूप से विकसित
कर बाईक चोर को डिटेन किया। आरोपीगण रात्री के समय सुने मकानो के बाहर खडी मोटरसाईकिल की रैकी करता है तथा रात्री के समय में सूने मकानो को निशाना बनाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपीगण से अन्य वाहन चोरी व मोबाइल चोरी व छीनने की वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है अन्य वारदातों खुलने की संभावना है। आरोपी आदतन अपराधी है जो जेल से छुटते ही फिर से वारदातों को अंजाम देने लग गये अन्य वारदातों खुलने की संभावना है।
*तरीका वारदात*
अभियुक्त वारदात करने के पूर्व सुनसान जगहों पर की रैकी करते है तथा उसके बाद मोका देखकर चोरी कर सस्ते दामो में मोटरसाईकिल बेचकर मोजमस्ती व नशा का सेवन करते है। आरोपी सुनसान जगह से मोका देखकर मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो जाते है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*