कई सालों से शराब का गोरख धंधा चल रहा हैं देश का दर्पण. राकेश कोठेनियां हलैना हलैना... गोविन्दपूरा ( मीठा गांव ) तहसील वेर के गांव का है मामला।

कई सालों से शराब का गोरख धंधा चल रहा हैं
देश का दर्पण. राकेश कोठेनियां हलैना
हलैना... गोविन्दपूरा ( मीठा गांव ) तहसील वेर के गांव का ह मामला। रोड़ पर स्थित सुबह 6 बजे से शाम रात 10 बजे तक बिकती हैं शराब। हलैना से वैर रोड़ स्थित है दुकान रात को शराब पीकर शोर सराबा गाली गिलौच करते हैं। रस्ते से निकलने बाली लड़कियों से गलत भाषा का उपयोग करते है शराबी लोग, गांव के लोग हालात को लेकर टोल फ्री पर ओर उच्च स्तरीय अधिकारयो को ज्ञापन 9.7.2024 दे चुके हैं फिर भी नहीं हुई सुनवाई। अवैध शराब का गोरख धंधा बन्द होना चाहिए हालात को देखते हुए हड़ताल पर बैठेंगे ,बाबू लाल, सुख राम, नेमी चन्द, प्रताप सिंह( गब्बर सिंह ) लाल चन्द ,अनिल शर्मा, सुरेश, भगवान सिंह, हेमू , बाबू, मदन लाल, ने बताया

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता