तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो मछुआरों की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो मछुआरों की दर्दनाक मौत 

संतकबीरनगर 3 सितंबर( पी एम ए) 
जनपद के खलीलाबाद थानाक्षेत्र के पुलिस चौकी मगहर के दुर्गा मंदिर के निकट तेज रफ्तार कार ने दो मछुआरों को टक्कर मार दिया।दोनों मछली मारने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ रहे थे। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
चौकी प्रभारी मगहर राजीव सिंह ने बताया कि  कोतवाली खलीलाबाद के चौकी मगहर के पास आमी नदी के पुल के पास एक कार ने दो लोगों को टक्कर मार दिया।

 दोनों को अस्पताल भेजा गया। वहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मुहल्ला मोहनलालपुर मगहर निवासी सोनू निषाद (35) पुत्र दशरथ व मोहन निषाद (24) पुत्र स्वर्गीय राम स्वारथ आज सोमवार की सुबह मछली मारने गए थे। दोनों मछली का शिकार करने के बाद बस्ती से गोरखपुर जाने वाले लेन की तरफ से हाईवे पर चढ़ रहे थे। तभी बस्ती की तरफ से तेज रफ्तार कार के चालक ने दोनों को टक्कर मार दिया गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर वह मय फोर्स  मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भेजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है तथा मामले में पुलिस कार्यवाही कर रही है। समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*