संतकबीरनगर 08 सितंबर ,,जनपद के दुधारा थानाक्षेत्र के एक गांव में गत दिवस एक पचास वर्ष के चचेरे बाबा द्वारा छः वर्षीय अबोध नाबालिग नातिन के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी करतूत करने वाले आरोपी गिरफ्तार
छः वर्षीय अबोध नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
संतकबीरनगर 08 सितंबर (पी एम ए )
जनपद के दुधारा थानाक्षेत्र के एक गांव में गत दिवस एक पचास वर्ष के चचेरे बाबा द्वारा छः वर्षीय अबोध नाबालिग नातिन के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी करतूत किया है इस घिनौनी करतूत से नाबालिग नातिन की तबियत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां से इलाज के बाद आज उसे डिस्चार्ज कर दिया और वह अपने घर आ गयी हैं। चचेरे बाबा द्वारा किये गये इस करतूत के संबंध में दुधारा थाना पर पीड़िता नातिन के मां की तहरीर पर धारा 65(2),351(2), 352 भारतीय न्याय संहिता तथा 5 (ड)/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी चचेरे बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा जय प्रकाश दूबे ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव में गत दिवस एक छः वर्ष की नाबालिग नातिन को उसके पचास वर्ष के चचेरे बाबा द्वारा बहला फुसलाकर दुष्कर्म किया गया जिससे नातिन की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज हुआ और मामले में पीड़िता की मां के तहरीर पर वांछित अभियुक्त मो0 नजीर उर्फ झिन्ना पुत्र शाह मोहम्मद उम्र 50 वर्ष निवासी कथकपुरवा(दरियाबाद) थाना दुधारा जनपद सन्त कबीर नगर को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह बाहर भागने की फिराक में था अभियुक्त आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त के द्वारा वादिनी की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादिनी द्वारा दिनांक 07.09.2024 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना दुधारा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक 08.09.2024 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
Comments
Post a Comment