बाढ़ के कारण फसल व मकानों में हुए नुकसान का सर्वे कराकर आर्थिक सहायता दिलाने एवं खारी नाले के बहाव क्षेत्र में दबंगों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए दिया ज्ञापन।
करौली जिला राजस्थान
संवाददाता नवीन शर्मा
दिनांक 4/9/2024
मोबाइल नंबर 830 22 52865
करौली जिले के हिंडौन से खबर
बाढ़ के कारण फसल व मकानों में हुए नुकसान का सर्वे कराकर आर्थिक सहायता दिलाने एवं खारी नाले के बहाव क्षेत्र में दबंगों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए दिया ज्ञापन।
हिन्डौन सिटी हाल ही में शहर में आई बाढ़ के कारण खारी नाले के बहाव क्षेत्र में अवरोध होने के कारण नाले का पानी लोगों के घरों एवं खेतों में घुस गया है जिससे कारण खेतों में खड़ी फसल व सब्जी बारी (तिल, बाजरा, ककडी, लौकी, गोभी, बैंगन, मिर्च इत्यादि) पूर्णतया खराब हो गई है एवं अधिकांश घरों में तेज बहाव से पानी प्रवेश कर जाने के कारण कई कच्चे घर गिर गये जिससे घरों में रखा खाने का सामान (गेंहूँ, आटा, चावल, मसाले) भी खराब हो गये। वंही कुछ पक्के मकानों में भी दरारें आ जाने के कारण ये मकान रहने योग्य स्थिति में नहीं रहे हैं जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
इस संबंध में लोगों ने आज उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष व पार्षद दिनेश सैनी ने बताया कि खारी नाले की सफाई के दौरान जो मलबा निकाला गया वह भी नाले के किनारे किनारे ही डाल दिया गया जिससे कुछ घरों के लिये आने जाने का रास्ता भी अवरूद्ध हो गया है।
वंही कुछ दंबगों द्वारा ढ़ाणी से बयाना रोड तक आने जाने का रास्ता जोकि हमारे पूर्वजों के समय से रास्ता (दगड़ा) है एवं खारी नाले के बहाव क्षेत्र जोकि खसरा नम्बर 1111, 1165 में स्थित है को अवरूद्ध करते हुए पक्के बाऊण्ड्रीवाल बनाकर अवरूद्ध किया जा रहा है। यदि इस अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से रुकवाकर हटाया नही गया तो भविष्य में भारी समस्या का सामना करना पड सकता है।
ज्ञापन में लोगों ने बाढ के कारण ढाणी में कच्चे पक्के घरों एवं फसल खराब होने का तत्काल प्रभाव से सर्वे करवाया जावे साथ ही खारी नाले पर रास्ते को ठीक कराने एवं बहाव क्षेत्र व रास्ते में किये जा रहे अतिकमण को तत्काल ध्वस्त कराने की कार्यवाही करावे।
ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष, जगदीश सैनी, मलखान सैनी, संतोष कुमार, सचिन, लोकेश, रतनसिंह, विजेंदर, ओमप्रकाश, भूपेंद्र सैनी, वेदराम सैनी, लाखनसिंह, विजेंद्र सैनी, योगेश तिवारी, धूपसिंह, धारासिंह, देवेंद्र नेनुआ आदि मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment