पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर ने बडी कार्यवाही करते हुए ब्लाईन्ड मर्डर की गंभीर घटना का 6 दिन मे किया खुलासा*


*।   पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर ने बडी कार्यवाही करते हुए ब्लाईन्ड मर्डर की गंभीर घटना का 6 दिन मे किया खुलासा*

देश का दर्पण न्यूज

बताया गया है कि पीसीआर के द्वारा थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि नायला मोड से आगे लांगडियावास रोड लकडा की ढाणी में रोड़ के पास खाली जमीन में एक व्यक्ति की लाश पडी है। सूचना पर नरेन्द्र सिह एसआई मय जाप्ता रवाना होकर घटनास्थल नायला मोड से आगे लांगडियावास रोड लकडा की ढाणी तन चावण्ड का मण्ड रोड पर पहुंचा। जहा पर सडक से करीब 100 फीट की दूरी पर खाली जमीन में एक व्यक्ति की लाश पडी हुई। मिली जिसका निरीक्षण किया तो मृतक अज्ञात पुरुष की उम्र 30,35 वर्ष की लम्बाई करीब 5.3 इंच, शरीर से मध्यम, रंग गेहूंआ, जिसने काले रंग के स्पोर्टस के जूते पहने हुये जिन पर RUN The full Energy FIRST लिखा हुआ तथा ब्राउन रंग की जुराफ पहने हुये तथा नीले रंग की जीन्स जिस पर कटनुमा डिजाईन बनी हुई मिली मृतक के शरीर पर पहने हुये जीन्स में एक चमडे जैसा बेल्ट लगा। जिसके लॉक पर WOODLAND लिखा हुआ मिला तथा अन्दर की और ग्रे रंग की अण्डरवियर पहने हुये जिसकी लास्टिक पर MAGIC लिखा हुआ अण्डरवियर की लास्टिक (रबर) पर Whest lenth 34-85 लिखी मिली तथा गुलाबी रंग की हॉफ बाजू गोल गले की टी-शर्ट जिस पर AMIRI लिखा हुआ तथा बाज का निशान बना हुआ मिला तथा जिसकी साईज M लिखी मिली तथा कतई रंग की गोल गले बनियान जिस पर RUPA JON EXECUTIVE लिखा हुआ है जिसकी साईज 85 सेमी अंकित है तथा मृतक के चेहरे पर हल्की ढाडी मूंछे तथा चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ है तथा चेहरे से निकलता हुआ पीछे की और जमीन पर खून पड़ा हुआ तथा सिर के नीचे की जमीन करीब 2-3 इंच अन्दर की और घंसी है। लाश के पास एक खून लगा पत्थर पडा हुआ मिला,एक छोटे पौधे की पतियो पर खून लगा हुआ मिला खून लगा पत्थर लाश के पास से ही जमीन से उठाया हुआ है जिस जगह पत्थर रखे हुये होने के निशान बने हुये है। घटना के संबंध में हालात अफसरान को निवेदन किये गये
तथा एफएसएल मोबाईल यूनिट जयपुर व डॉग स्कवाईड टीम जयपुर को तलब कर निरीक्षण करवाया गया तथा मृतक की लाश का निरीक्षण व सुरतेहाल मुर्तिब किया गया तथा मौके पर मिले आलामात को जरिये फर्द जप्त किये गये। अज्ञात मृतक की शिनाख्ती के भरसक प्रयास किये गये लेकिन शिनाख्तगी नही हो पाई। अज्ञात मृतक की लाश को जरिये एम्बुलेंस मुर्दाधर एसएमएस अस्पताल जयपुर में रखवाया गया। मौके से जप्तशुदा आलामात को मुताबिक फर्द जमा मालखाना करवाया गया। घटनास्थल का निरीक्षण व घटनास्थल पर मिले आलामात से अज्ञात मुल्जिमान द्वारा अज्ञात मृतक की हत्या की गई है। अत रिपोर्ट करता हूं कानूनी कार्यवाही करे। मामला दर्ज कर प्रकरण मे अज्ञात मृतक की पहचान व आरोपीयान की तलाश शुरू की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी के आदेशानुसार रानू शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के निर्देशन व शिवरतन गोदारा सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के नेतृत्व मे राजेश कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर जिला जयपुर उत्तर मय सतीशचंद एसआई,नरेन्द्र सिह एसआई, ओमप्रकाश कानि., श्री देवकीनन्दन कानि., श्री अजीतसिंह कानि., श्री मनोज कुमार कानि., श्री बलवीर सिंह, श्री रिछपाल कानि., श्री प्रकाश कानि. की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा लगातार दिन रात प्रयास कर घटनास्थल के आसपास के सैकडो सीसीटीवी फुटेज चेक कर एंव मुखबीरी कर एंव तकनीकी सहायता प्राप्त कर लगातार कड़ी मेहनत करने पर मृतक की पहचान इरफान पुत्र श्री अलानूर उम्र 35 साल निवासी ग्राम पुरनपूर ढखा मौहल्ला पुलिस थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तरप्रदेश हाल क्योलडिया पुलिस थाना क्योलडिया जिला बरेली उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार मकान नं 71 सैयद कालोनी श्याम लाल जी का कुंआ पुलिस थाना गलता गेट जिला जयपुर उत्तर के रूप मे हुई की तथा वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे रफीक अहमद उर्फ सोनू जो बाहर भागने की पूरी तैयारी कर चुका था को गिरफतार किया गया। आरोपी रफीक अहमद उर्फ सोनू मृतक इरफान की पत्नि के साथ अवैध संबंधों के चलते मृतक इरफान को घूमाने का बहाना बनाकर शराब पीलाकर सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपी रफीक अहमद उर्फ सोनू ने भारी पत्थर से मृतक का चेहरा कुचलकर हत्या कर दी।


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता