नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर विद्युत पोल्स पर से हटाई गई अवैध एरियल केबल

नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर विद्युत पोल्स पर से हटाई गई अवैध एरियल केबल
         
             जयपुर, 27 सितम्बर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देशों की अनुपालना में नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक झालाना से अपैक्स सर्किल, अपैक्स सर्किल से कैलगिरि मार्ग व अन्य मुख्य मार्ग पर सम्पूर्ण विद्युत पोल से अवैध एरियल केबल एवं अनाधिकृत स्व निर्मित पोल्स को संयुक्त कार्यवाही कर हटाया गया।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने बताया कि जयपुर शहर के सौन्दर्यकरण को देखते हुये नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ऐसे मार्गो पर जहां अनाधिकृत नियम विरूद्ध एरियल केबल लगाये गये है उनकों हटाने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही ऐसे स्थानों पर विजिलेस टीम द्वारा गश्त भी करवाई जायेगी। जिससे अवैध केबल लगने की पुनरावृत्ति ना हो सके।
उपायुक्त राजस्व प्रथम श्री जनार्दन शर्मा ने बताया कि लाइसेंस शाखा एवं मालवीय नगर जोन की विद्युत, मुख्यालय की गैराज शाखा की टीम एवं सर्तकता शाखा के जाप्ते के साथ विभिन्न टेलीकॉम सेवा प्रदाता कम्पनी एवं अन्य डिजिटल केबल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा नगर निगम के विद्युत पोल्स पर लगाई गई अवैध एरियल केबल एवं नियम विरूद्ध एरियल केबल को संयुक्त टीमों द्वारा अभियान चलाकर हटाया गया। अभियान के तहत संयुक्त टीम द्वारा प्रत्येक पोल से 60 से अधिक अवैध एरियल केबल हटाई गई।
अभियान के तहत झालाना से अपैक्स सर्किल, अपैक्स सर्किल से कैलगिरि मार्ग व अन्य मुख्य मार्ग पर कार्यवाही करते हुए अवैध एरियल केबल कंटिग की कार्यवाही करते हुए जप्त करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही मौके पर अवैध रूप से केबल लगाते हुये पाये गये व्यक्तियों से केबल को जप्त किया गया।
नगर निगम ग्रेटर जयपुर की लाईसेन्स शाखा द्वारा भविष्य में भी समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों द्वारा बिना अनुमति के लगाये जाने वाली एरियल केबल को हटाने की कार्यवाही के साथ ही संबंधित सेवा प्रदाता कम्पनी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाती रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता