भरतपुर ..शहर के सूरजपोल गेट के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक परिवार के लोगों ने हाथ में पत्थर लेकर अधिकारियों को मारने की कोशिश की,

अधिकारियों पर हमले की कोशिश 
देश का दर्पण. राकेश कोठेनियां हलैना 
भरतपुर ..शहर के सूरजपोल गेट के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक परिवार के लोगों ने हाथ में पत्थर लेकर अधिकारियों को मारने की कोशिश की, लेकिन, नगर निगम के साथ मौजूद मथुरा गेट थाने के जाब्ते की वजह से विवाद नहीं हुआ। जिसके बाद पूरे परिवार को पाबंद कर दिया गया। नगर निगम में तैनात प्रशिक्षु आईएएस राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि भजन लाल नाम के व्यक्ति का घर अरोड़ा हॉस्पिटल के सामने स्थित है। उसने वहीं पास में नगर निगम की जमीन पर एक अवैध रूप से दीवार बना रखी थी। जिसे आज हटाया गया है। इस दौरान परिवार के लोगों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन, उन्हें पाबंद कर दिया गया। नगर निगम का शहर में अतिक्रमण को लेकर अभियान जारी है। शहर में जहां भी अतिक्रमण होगा वहां नगर निगम उस जगह को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता