जयपुर नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक महापौर बनी कुसुम यादव*
जयपुर नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक महापौर बनी कुसुम यादव*
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
वार्ड 74 से पार्षद कुसुम यादव को हेरिटेज नगर निगम का कार्यवाहक महापौर बनाया गया है। मुनेश गुर्जर को महापौर पद से निलंबित करने के बाद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित महापौर कुर्सी पर कुसुम यादव को 60 दिन के लिए कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। महापौर चुनाव के दौरान कुसुम यादव बीजेपी की ओर से महापौर पद की प्रत्याशी थी। कुसुम यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतीं थी। कुसुम यादव को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हेरिटेज नगर निगम के महापौर पद का कार्यभार सौंपा गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कुसुम यादव 60 दिन या राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में आने वाले किसी अन्य आदेश तक कार्यवाहक महापौर रहेंगी।
*निगम को विकास की राह पर ले जाएंगे*
बीजेपी का समर्थन करने वाले कांग्रेस पार्षद ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम से भ्रष्टाचार हटाने की लड़ाई लड़ी थी। अब कार्यवाहक मेयर बनाने की बात आई तो ऐसा लगता है कि डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास का काम ज्यादा होगा, इसलिए विकास के पथ को चुनते हुए कार्यवाहक महापौर जो भी बनेगा,उनका समर्थन करेंगे। पहले 3 साल मेयर ने काम नहीं होने दिए। अब लोगों के प्रति जवाबदेही बनी हुई है,इसलिए यदि अब 1 साल काम करने वाले मेयर आएंगे तो सब मिलकर काम करेंगे और निगम को विकास की राह पर ले जाएंगे।
*8 कांग्रेसी पार्षदों ने दिया समर्थन*
निलंबित महापौर मुनेश गुर्जर की कार्यशैली से खफा कांग्रेस पार्टी के 8 पार्षदों ने बीजेपी से कार्यवाहक महापौर बनाने का समर्थन किया था। ये सभी पार्षद लंबे समय से यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के संपर्क में चल रहे थे। इनमें से कुछ बीती रात मुनेश गुर्जर को निलंबित करने के बाद यूडीएच मंत्री को मिठाई खिलाने भी पहुंचे थे। बीजेपी को समर्थन देने वाले पार्षदों में तीन पार्षद सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से हैं,जबकि तीन किशनपोल विधानसभा और दो आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से हैं जो इस प्रकार है मनोज मुद्गल,उत्तम शर्मा,सुशीला देवी,ज्योति चौहान,अरविन्द मेठी,मो. जकरिया,पारस जैन,संतोष कंवर आदि।
Comments
Post a Comment