डाक विभाग के टिकट पर श्रीरामपुर के महेश का ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर और रथ ।
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली
पश्चिम बंगाल
डाक विभाग के टिकट पर श्रीरामपुर के महेश का ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर और रथ । श्रीरामपुर महेश की रथ यात्रा 626 साल पुरानी है। इस मन्दिर का एक ओर सम्मान बढ़ा। भारत सरकार और श्रीरामपुर नगरपालिका के सहयोग से महेश जगन्नाथ मंदिर के परिसर मे फर्स्ट डे कवर पर स्टांप टिकट पर आधिकारिक तौर पर मुहर लग गई।इस उद्घाटन समारोह में डाकघर के पोस्टमास्टर जनरल सुश्री शशिशालिनी कुजूर, साउथ बंगाल रीजन (region), पुरोहित गोराचांद अधिकारी ,चांपदानी विधायक अरिंदम गुइन, नगरपालिका चेयरमैन गिरिधारी साहा सहित अन्य लोग शामिल थे. इस अवसर पर पोस्टमास्टर ने कहा कि डाक विभाग इस पारंपरिक रथ यात्रा और मंदिर को विश्व प्रसिद्ध बनाने का प्रयास कर रही है , महेश के बारे में देश के आलावा पूरे विश्व में पहचान दिलाने की कोशिश किया जा रहा है। गुरुवार को महेश को यह उपलब्धि हासिल हुई। डाक के टिकट का संग्रहक, यह लोग टिकट संग्रह कर अपने देश और विदेशों में भेजते हैं।
Comments
Post a Comment