मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 5 साल के लंबे अंतराल के बाद चंदननगर नगर निगम द्वारा संचालित.गौरहाटी देवी तल्ला फेरी घाट का वर्चुअली उद्घाटन किया है.
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली , पश्चिम बंगाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 5 साल के लंबे अंतराल के बाद चंदननगर नगर निगम द्वारा संचालित गौरहाटी देवी तल्ला फेरी घाट का वर्चुअली उद्घाटन किया है. तेलिनिपारा फेरी दुर्घटना के बाद प्रशासन ने इस घाट सहित कई अन्य घाटों को बंद कर दिया था। नया जेटी बनाकर इस फेरी को लॉन्च किया जा रहा है। इस फेरी के बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानी होती।आभासी उद्घाटन में चंदननगर के महाकुमा शासक अयान दत्त गुप्ता, मेयर राम चक्रवर्ती , डेपुटी मेयर मुन्ना अग्रवल, इंदु बर्मन ,बिनय कुमार साव सहित अन्य पार्षद व स्थानीय निवासी शामिल हुए।
Comments
Post a Comment