पातेपुर प्रखंड के महुआ ताजपुर मार्ग में बरडीहा वुनियादी विद्यालय परिसर में आयोजित 11 दिवसीय महायज्ञ के लिए 1551 कुँवारी कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा .
वैशाली पातेपुर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट
पातेपुर प्रखंड के महुआ ताजपुर मार्ग में बरडीहा वुनियादी विद्यालय परिसर में आयोजित 11 दिवसीय महायज्ञ के लिए 1551 कुँवारी कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा .कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान पातेपुर महंथ बाबा विश्वमोहन दास पातेपुर पूर्व विधायक श्रीमती प्रेमा चौधरी के साथ यज्ञ कमिटी के सदस्य एवम पदाधिकारी के साथ हजारों की संख्या में कलश यात्रा में श्रद्धालु साथ चल रहे थे.लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के के लिए सुबह से ही हाथी घोड़े और आधा दर्जन बैंड बाजों के साथ कुँवारी कन्याओं ने कलश लेकर दभइच स्थित अति प्राचीन मंदिर बाबा दरवेशवर नाथ मंदिर परिसर पहुँचे जहां पहले से मंगाई गई पहलेजा घाट का पवित्र जल को वैदिक आचार्य अरुण पांडेय के मंत्रोचार से शुद्धिकरण करने के बाद कुँवारी कन्याओं ने अपने माथे पर कलश धारण करने के बाद आधा दर्जन घोड़े बैंड बाजे के साथ अपने माथे पर कलश धारण कर रवाना हुई और 5 किलोमीटर की दूरी तय कर यज्ञ स्थल पहुँची जहाँ पूर्व से स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ,पातेपुर महंथ बाबा विश्वमोहन दास आदि ने फीता काटकर उद्घाटन किया.इस अवसर पर महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष राम चन्द्र राय,पूर्व मुखिया पति एवम राजद नेता शम्भू यादव,पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार उर्फ भीम,शिक्षक संघ जिला महासचिव झुनिलाल पंकज,पैक्स अध्यक्ष सावन कुमार उर्फ शंकर,महेश राय,संतोष कुमार सुमन,डॉ रविन्द्र राय,सीता राम राय,राजेन्द्र राय,आदि कमिटी के सभी सदस्य पदाधिकारी एवम हजारों की संख्या में बरडीहा के समस्त ग्रामीण मौजूद थे.कलश यात्रा कर साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु तीसी औता एवम पातेपुर पुलिस कलश यात्रा में साथ थे.
Comments
Post a Comment