उत्तर प्रदेश बलिया में डीएपी खाद नही होने से किसानों को बुवाई के दौरान हो रही हैं दिक्कत।
- डीएपी खाद नही होने से किसानों को बुवाई के दौरान हो रही हैं दिक्कत।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी - 9473963673
स्थान- बलिया यूपी
डेट- 24/11/2022
एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं जहां बलिया में रवि की बुवाई के लिए डीएपी गोदामों पर नहीं होने की वजह से किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मनियर ब्लॉक के ब्लू साधन सहकारी समिति पर डीएपी नहीं होने की वजह से किसानों की रवि की बुवाई नहीं हो पा रही है जिसकी वजह से किसानों में काफी नाराजगी देखने को मिली है।वही किसानों ने बताया कि सरकार झूट बोल रही हैं सचाई यही हैं कि डीएपी नही हैं होलसेल में डीएपी 1350 रुपये हैं और होलसेलर 1500 से 1600 में रिटेलर को बेच रहे हैं। ब्लैक मार्केटिंग होने के चलते किसानों को डीएपी और रासायनिक खादों का लाभ नही मिल पा रहा हैं।और यहाँ के जो कृषि अधिकारी है और सरकार में बैठे लोग हैं ये सबकुछ जानते हुए सरकार में बैठे हुए हैं बहुत जगह खाद के बिना खेती पिछड़ रही हैं।खाद नई मिलेगा तो रबी फसल पिछड़ रही हैं।
वही गोदाम सचिव ने कहा कि एक बार खाद आई थी डीएपी नही तो किसान बार बार आ रहे हैं औऱ जा रहे हैं। डीएपी नही होने से किसानों की खेती पिछड़ रही हैं।समय से खेती नही होगी समय कोई साधन मिलेगा तो हमलोग क्या करेंगे।
बाइट- लक्षमण यादव ग्रामीण।
बाइट- पवन कुमार गोदाम सचिव ।
Comments
Post a Comment