सोनी टीवी पर प्रसारित शो अहिल्याबाई के निर्माता का किया विरोध महाराजा सूरजमल के चरित्र चित्रण पर जताई आपत्ति
सोनी टीवी पर प्रसारित शो अहिल्याबाई के निर्माता का किया विरोध
महाराजा सूरजमल के चरित्र चित्रण पर जताई आपत्ति
भरतपुर 25 नवंबर/ सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो अहिल्याबाई में भरतपुर साम्राज्य के संस्थापक महाराजा सूरजमल के गलत चरित्र चित्रण और अभद्र भाषा से आहत होकर भरतपुर के जाट समाज और जिला गडरिया , गाडरी ,बघेल महासभा ने आज एक संयुक्त बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जाट समाज के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुंतल ने की।
बैठक को संचालन करते हुए मनुदेव सिनसिनी ने बताया कि सोनी टीवी पर प्रसारित सीरियल अहिल्याबाई में महाराजा सूरजमल जी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया हैं और चरित्र को भी गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है जिससे भरतपुर की जनता आहत है, इसी संदर्भ में आज की बैठक बुलाई गई है।
इस अवसर पर एडवोकेट साहब सिंह ने कहा कि इस सीरियल के निर्माता लेखक और टीवी चैनल पर कुम्हेर थाने में उनके द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई है।
समाजसेवी दिनेश बघेल ने कहा कि महापुरुष सभी समाजों के होते हैं और महाराजा सूरजमल जी व होल्कर घराने के संबंध बहुत ही प्रगाढ़ रहे हैं ।महाराजा सूरजमल जी के समर्थन में होल्कर समाज भरतपुर के जाट समाज के साथ है।
महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश कसोदा ने कहा कि लोकमता अहिल्याबाई ने समाज कल्याण के बहुत बेहतरीन कार्य किए और तभी उन्हें लोकमाता का दर्जा मिला। लेकिन कुछ लेखक सस्ती लोकप्रियता और कमाई के लिए समाजों को तोड़ने का काम करते हैं जो निंदनीय है।
समाजसेवी सुंदर बघेल ने कहा कि वह वर्षो से भरतपुर में सामाजिक सौहार्द को देखते आ रहे हैं और अतीत में भी दोनो समाजों के बीच पगड़ी पलटा भाईचारा रहा है जिसे कुछ तुच्छ मानसिकता के लोग स्वार्थवश तोड़ना चाहते हैं जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
एडवोकेट नौनिहाल डागुर ने कहा कि इस तरह गलत चरित्र चित्रण करने वाले निर्माता और टीवी चैनल के खिलाफ भरतपुर में एफआईआर दर्ज कराई जायेगी और कानून सम्मत कार्यवाही की जायेगी।
जिला गडरिया ,गाडरी ,बघेल महासभा अध्यक्ष राकेश बघेल ने कहा की होल्कर समाज और जाट समाज दोनो ही किसानी से जुड़े हुए समाज हैं और महाराजा सूरजमल जी के सम्मान में पूरा बघेल समाज भरतपुर के जाट समाज के साथ है। इस सीरियल के निर्माता को समाज से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा संघर्ष किया जायेगा।
इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा ने इतिहास पे प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल महाराजा मल्हार राव होल्कर दोनों के संबंध बहुत मधुर थे। खांडेराव होल्कर जी की मृत्यु एक हादसा थी इसी वजह से ग्राम गंगारसोली में उनकी छतरी भी महाराजा सूरजमल जी ने बनवाई और उनके शोक में शामिल हुए। जब तक निर्माता अपने सीरियल से विवादित अंश हटाकर माफी नही मांग लेते तब तक सामाजिक समरसता बनाए रखते हुए निर्माता के खिलाफ विरोध जारी रहेगा ।
अंत में बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुंतल ने कहा की आज पूरा समाज महाराजा सूरजमल के इस गलत चरित्र चित्रण से आहत है और जिले के सभी तहसीलों में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी। अपने संगठन के शीर्ष लोगों से इस पर वार्ता कर मंत्री राज्यपाल और प्रसारण मंत्री तक अपनी बात पहुंचाई जायेगी और जब तक इस पर निर्माता व लेखक माफी मांगकर गलत कंटेंट को हटा नही देते तक सड़क से लेकर संसद तक इसका विरोध किया जायेगा। इसके लिए एक संघर्ष समिति बनाकर मनुदेव सिनसिनी को संयोजक बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में रघुवीर सिंह,सतवीर डिडवारी, रतन सिंह फौजदार,युवराज सिंह बघेल,बंटी बघेल, मानवेंद्र फौजदार, बबलू हथेनी आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
Comments
Post a Comment