बाराबंकी बबुरिहा गांव में सोमवार रात एक मकान में छत के रास्ते अंदर पहुंच चोरों ने तीन लाख की नकदी सहित लाखों के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया
Reporter. Abu Talha
Location. Barabanki
Mob. 9369333372
बाराबंकी बबुरिहा गांव में सोमवार रात एक मकान में छत के रास्ते अंदर पहुंच चोरों ने तीन लाख की नकदी सहित लाखों के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया
एंकर,,,,,, सुबह चोरी की जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
घुंघटेर थाना क्षेत्र के बबुरिहा मजरे गडिया गांव निवासी अजय कुमार सिंह सोमवार को बड़े बेटे के पुत्र का मुंडन कराने परिवार सहित नैमीष धाम गए थे। जहां से देर शाम थक-हारकर वापस आने पर सभी खाना खाने के बाद सो गए।देर रात चोर छत के रास्ते मकान में दाखिल हो गए। चोरी ने आंगन में रखे बक्से व पीछे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ तीन लाख की नकदी, लाखों रुपयों के कीमती जेवरात व कीमती सामान चोरी कर ले गए। परिवार सहित बाहरी कमरे मे हो रहे अजय को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।सुबह होने पर कमरे में बिखरे पड़े सामान को देख चोरी की जानकारी हुई।
26 नवंबर को घर वैवाहिक कार्यक्रम
अजय कुमार सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को उनके छोटे पुत्र विवेक कुमार का विवाह है।जिसके लिए अजय ने दो दिन पहले ही दुल्हन के लिए ज़ेवर , कपड़े सहित अन्य सामान खरीद कर लाए थे।चोर करीब तीन लाख की नकदी, कीमती जेवरात व कपड़े सहित करीब छह लाख का सामान ले गए।
घुंघटेर थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मौके पर डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम को बुलाया गया है।
Comments
Post a Comment