बलिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एसी कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर अवनीश चंद पांडे धरने पर बैठे
स्टोरी स्लग- धरने पर बैठे अध्यापक।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी- 9473963673
स्थान- बलिया यूपी
डेट- 26/11/2022
एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं जहां बलिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एसी कॉलेज में चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर अवनीश चंद पांडे से छात्र नेता झुन्नू सिंह के लड़के अविनाश सिंह नन्दन ने गाली गलौज किया। चीफ प्रॉडक्ट ने अपना पारा नही संभाल पाये। और उन्होंने भी अविनाश सिंह नन्दन व उनके समर्थकों से गाली गलौज करने लगे।वही सूचना पर पहुची पुलिस मामले को सांत कराई।वही विद्यालय के अध्यापकों ने आज विद्यालय कैम्पस में विद्यालय की पढ़ाई बाधित कर धरने पर बैठ गए।औऱ उन्होंने मांग की कि जबतक गाली गलौज करने वाले गिरफ्तार नही होंगे तबतक धरना जारी रहेगा।
बाइट- चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर अवनीश चंद पांडे ।
Comments
Post a Comment