गंदे पानी से परेशान होकर स्थानीय निवासियों के साथ जयपुर नगर निगम के पूर्व चेयरमैन कमल वाल्मीकि ने गंदे पानी मे बैठकर जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया !
गंदे पानी से परेशान होकर स्थानीय निवासियों के साथ जयपुर नगर निगम के पूर्व चेयरमैन कमल वाल्मीकि ने गंदे पानी मे बैठकर जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया !
सांगानेर रामपुर फाटक के पास मंगलम आनंदा रोड़ पर कई महीनों से गंदे पानी के जामाव से तंग आकर स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा ! जयपुर नगर निगम के पूर्व चेयरमैन कमल वाल्मीकि के नेतृत्व मे सेकड़ों महिला, पुरुष व बच्चों ने गंदे पानी मे बैठकर जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया ! लोगों ने नगर निगम व जेडीए के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए ! पूर्व चेयरमैन कमल वाल्मीकि ने बताया की सांगानेर रामपुरा रेलवे फाटक से आनंदा रोड़ पर कई महीनों से गन्दा पानी भरा हुआ है जिससे सेंकड़ो कॉलोनी के हज़ारों लोगों को रोजाना आने जाने मे बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! कई बार महिलाएं, स्कूली बच्चे व वृद्धजन गंदे पानी मे गिर जाते है औऱ दुर्घटना का शिकार हो जाते है, कई बार नगर निगम व जेडीए के अधिकारों को अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं है आज गुलाब नगर, सुन्दर नगर, देव नगर, राज नगर, अनीता कॉलोनी, कनकों की ढाणी, हज्यावाला व आस पास की लगभग 100 से ज्यादा कॉलोनीयों के सेंकड़ो महिला, पुरुष व बच्चों को लेकर गंदे पानी जल सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है औऱ गंदे पानी के निकास हेतु नाली व सड़क की माँग की जा रही है! साथ ही कमल वाल्मीकि ने आरोप लगाया की रामपुरा रोड़ स्थित आवासीय टाउनशिप शकम्भरी कोहिनूर के द्वारा सीवर का गन्दा पानी खुले मे छोड़ा जाता है जिससे भी यहाँ मुख्य सड़क पर जल भराव के साथ दुर्गन्ध की स्थति बनी रहती है जिसका ज्ञापन मौके पर पहुंचे एस. पी. व मुहाना थाना इंचार्ज जयप्रकाश पुनिया को दिया गया! मौके पर पहुचे जेडीए के अधिकारियो ने ज्ञापन लेकर 7 दिवस मे उक्त मांगों के टेंडर निकाल शीघ्र कार्य करवाने का आश्वासन दिया ! कमल वाल्मीकि ने स्थानीय निवासयों से वादा किया की अगर शीघ्र कार्य चालू नहीं होता है तो जेडीए पहुंचकर उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी !
विरोध प्रदर्शन मे सीमा सिंह, ममता अग्रवाल, मनोहर चौधरी, सुरेश गुर्जर, बोदुराम मीणा, राजाराम चौधरी, संजय यादव, पं. रामप्रसाद शर्मा, पवन माथुर, विमल लखन, नीरज वाल्मीकि, महेश जाटव व स्थानीय कॉलोनीयों के सेंकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे शामिल रहे ||
Comments
Post a Comment