राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह में पहुंचे उर्दू अकादमी के चेयरमैन कैफूलवारा, दी बधाई
राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह में पहुंचे उर्दू अकादमी के चेयरमैन कैफूलवारा, ने बधाई दी
बाराबंकी। शमीम राइन को राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर उर्दू अकादमी के सदस्य राजा कासिम के आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के पसमांदा समाज की हस्तियों ने हिस्सा लिया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे चौघरी केफुलवरा अंसारी वा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शमीम राइन का 51 किलो का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पसमांदा मुसलमानो को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि जो पूर्व की सरकारें पसमांदा समाज के लिये सोचा तक नही था वह काम मोदी और योगी सरकार ने कर दिखाया। पहले पसमांदा समाज के लोगों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता था और सरकारे बन जाने के बाद पसमांदा समाज को भूल जाते थे। उन्हें यह भी याद नहीं रहता था इन्हीं समाज की वजह से आज कुर्सी पर बैठे हैं, जो काम पूर्व की सरकारें नही कर सकती थी वह काम मोदी और योगी सरकार ने कर दिखाया। इस मौक मौजूद लोगों में उर्दू अकादमी के सदस्य राजा कासिम, संचालन सगीर नूरी तारिक जिलानी शोएब अनवर, नासिर अंसारी अमीर हमजा आज़मी आदि लोगों का जोरदार स्वागत किया गया
Comments
Post a Comment