शिक्षक संघ रेसटा का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित.. तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने,शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने, उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती करने की मांग..
शिक्षक संघ रेसटा का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित..
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने,शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने, उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती करने की मांग..
जयपुर : शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन राउमावि दादाबाड़ी कोटा में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव राखी गौतम व प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित व मालार्पण से हुई। विशिष्ट अतिथि उप महापौर पवन मीणा,जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप चौधरी,कांग्रेस युवा नेता शिवराज गुंजल,एससीबीईओ रामचरण मीना थे।अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने कहा की सरकार ने संघ की बहु प्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जो अच्छा निर्णय है। लेकिन संघ की प्रमुख मांग उप प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने, राज्य के सभी केडर के बंपर तबादले किए लेकिन 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों एक वर्ष से तबादला सूची का इंतजार कर रहे है इनकी तबादला सूची जल्द जारी की जाएं व शिक्षको को बीएलओ सहित किसी भी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जाए। कार्यक्रम संयोजक कोटा जिलाध्यक्ष परमानंद गोठवाल व नवल सिंह मीना ने कहा की दो सत्रों की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदोन्नति जल्द करवाने,स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करवाने,हिंदी अंग्रेजी अनिवार्य विषय के व्यख्याता के पद स्वीकृत करवाने, वरिष्ठ अध्यापकों के तबादला होने पर वरिष्ठता विलोपन नहीं करने, सत्र 2012_13 की वरिष्ट अध्यापक से व्याख्याता पात्रता सूची पूर्व की भांति बनाने,सभी मॉडल स्कूलों में पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन शुरू करवाने,मॉडल स्कूलों का समय अन्य स्कूलों की तरह करने, मॉडल स्कूलों में पांच वर्षो की सेवा होने पर इच्छित जगह पदस्थापन करने आदि मांगो पर मंथन हुआ व मांगो का मांग पत्र तैयार करके राज्य सरकार व विभाग को भिजवाकर जल्द समाधान की मांग की गई । मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव राखी गौतम व उप महापौर पवन मीणा ने कहा की राज्य सरकार हमेशा से कर्मचारी हितों के लिए कार्य करती रही है, आपके लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की है साथ ही आपकी जो मांगे है उन्हें में जल्द ही सीएम से मिलकर पुरा करवाने का प्रयास करूंगी। प्रांतीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि सहित संघ के सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। मंच संचालन धर्मेन्द्र कुमार धर्मी ने किया। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़,प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार धर्मी,प्रदेश सचिव मनसाराम खिजूरी,संगठन मंत्री राजेश रेबारी,चुरु जिलाध्यक्ष रामावतार पबरी,सीकर जिलाध्यक्ष देवी सिंह मीणा, सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष विमल चन्द मीना,झालावड़ जिलाध्यक्ष नवल सिंह मीना,बीकानेर जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,धौलपुर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार,कोटा जिलाध्यक्ष प्रमोद गोठवाल, पाली जिलाध्यक्ष कमलेश जडावता,चितौड़गढ़ जिलाध्यक्ष लाखनसिंह गुर्जर,जिला महिला मंत्री नीलू बामनिया,जयपुर मंडल अध्यक्ष मोहनलाल मीणा, उदयपुर मंडल अध्यक्ष मनोज मीना,मीडिया चेयर पर्सन राजीव चौधरी ,विधि सहलाकार हनुमान शर्मा,एसएस शर्मा,सुरेश मीना,बृजराज चौधरी,प्रदीप मीना,गजराज सिंह,नवल मीना,नवल परालिया,मनोज मेरोठा,कृष्ण मुरारी सुमन,बृजराज मीना,हेमराज मीणा,राजेश गोचर, शशिकला वर्मा,कृष्णा गोयल, जसवंत,मुकेश, रामप्रसाद मीना सहित संघ से जुड़े अनेक शिक्षक मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment