हुगली: बांसबेडिया कार्तिक पूजा सम्मान 2022 आयोजित हुआ।इ
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली
पश्चिम बंगाल
हुगली: बांसबेडिया कार्तिक पूजा सम्मान 2022 आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपस्थित चेयरमैन अदित्य नियोगी, वाइस चेयरमैन शिल्पी चटर्जी और अन्य पार्षदों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान रंगा रंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उपस्थित स्थानीय विधायक तपन दास गुप्ता ने कहा कुल 17 पुरुस्कार प्रदान किए गए।बांसबेडिया बॉल खेला माठ दो पूजा कमिटी को 21000रूपए प्रदान किए गए माठ फिर से संस्कार करने के लिए।इस अवसर पर चुंचुड़ा थाना आईसी अनुपम चक्रवर्ती,बांसबेडिया मिल फाड़ी इंचार्ज कौशिक दत्ता, मोगरा फायर ओसी एमानुल हुसैन को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हूगली जिला परिषद उपाध्यक्ष निषेश घोष, हुगली चुंचुड़ा नगरपालिका चेयरमैन अमित राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment