रायबरेली। मंगलवार को जीआईसी मैदान में लगे रायबरेली उत्सव में फिल्म रायबरेली के अभिनेता गौरव कुमार ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक प्रेसवार्ता की,
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण न्यूज चैनल
रायबरेली
*02 दिसम्बर से शहर में भी देखने को मिलेगी रायबरेली फिल्म*
रायबरेली। मंगलवार को जीआईसी मैदान में लगे रायबरेली उत्सव में फिल्म रायबरेली के अभिनेता गौरव कुमार ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर एक प्रेसवार्ता की, जिसमें गौरव कुमार के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही, अभिनेता गौरव कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि हमारी फिल्म रायबरेली हर जगह तो रिलीज हो गयी लेकिन रायबरेली में रिलीज नहीं हो पा रही थी जिसका कारण शहर में एक ही सिनेमा हॉल का होना हैं, आगामी 02 दिसम्बर को मिलन एन0वाई0 सिनेमा में फिल्म रायबरेली लगेगी, जो एक ही शो सुबह 10ः00 बजे से चलेगी। उन्होंने कहा कि रायबरेली फिल्म में रायबरेली की सभी ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया गया हैं जिसके कारण रायबरेली शहर का नाम देश-विदेशों में और चर्चित होगा। मेरा सपना था कि मैं अपने जिले को लेकर एक फिल्म बनाऊं, जो आज साकार होता दिख रहा हैं, साथ ही रायबरेली की जनता से हमें बहुत उम्मीद हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को सिनेमा हॉल में जाकर देखेंगें। अगर आप लोगों का आशीर्वाद मिला और फिल्म हिट होती हैं तो इसके आगे हम रायबरेली-2 फिल्म बनायेंगें। इस कार्यक्रम में अभिनेता गौरव कुमार के साथ-साथ कृष्णा श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, मिलन एनवाई सिनेमा के मैनेजर आशीष मिश्रा, इशमत, मकसूद खान, उज्ज्वला जायसवाल, डा0 संजीव जायसवाल, डा0 श्वेता जायसवाल, विनीत यादव, अनिल रस्तोगी, विकास, आकाश आदि लोग मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment