बलिया में अधिवक्ता ने अपने ही मुवक्किल को पुलिस के सामने पीटा ,पिटाई का लाइव वीडियो वायरल।
बलिया में अधिवक्ता ने अपने ही मुवक्किल को पुलिस के सामने पीटा ,पिटाई का लाइव वीडियो वायरल।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी - 9473963673
स्थान - बलिया यूपी
डेट- 29/11/2022
एंकर- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक अधिवक्ता एक व्यक्ति को कालर पकड़कर के पीटते हुए नजर आ रहा है यह वायरल विडियो बलिया के कलेक्ट्रेट परिसर का बताया जा रहा है। जहां वायरल वीडियो में पुलिस के सामने ही मुवक्किल को वक़ील द्वारा पिटाई की जा रही हैं। वही लोगों का कैमरा चलते देख पुलिस ने बीच बचाव किया। जहां मामला शांत हो गया। वहीं अधिवक्ता का कहना है कि यह मेरा मुवक्किल है यह मुझे फोन पर उल्टा सीधा बोलता रहता है और आज तहसीलदार कोर्ट में मुझे गाली देने लगा जहां पर हाथापाई हो गई ।
बाइट -- राजू ओझा अधिवक्ता बलिया।
Comments
Post a Comment