पश्चिम बंगाल,हुगली. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भद्रेश्वर रैली का आयोजन हुआ.
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली
पश्चिम बंगाल
डेंगू को लेकर भद्रेश्वर में हुआ रैली
हुगली. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भद्रेश्वर रैली का आयोजन हुआ. रैली में चंदन नगर के एसडीओ अयन दत्त गुप्ता, भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती, सीआईसी प्रकाश गोस्वामी, पार्षद सविता बहेरा, रंजू राय, शुभ्रा राय, प्रदीप चौधरी, सोमा सातरा, नीतू चौधरी, शकील अहमद अंसारी, राजकुमार ताती आदि ने हिस्सा लिया. सचेतन मुल्क इस रैली का आयोजन भद्रेश्वर के षष्ठी से लेकर पाईक पाड़ा तक हुआ.
Comments
Post a Comment