समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड शाहपुर बघौनी में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता फैजी रहमान गजनफर शकील के द्वारा


समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड शाहपुर बघौनी में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय नेता फैजी रहमान गजनफर शकील के द्वारा 

समस्तीपुर मोहम्मद सिराज 

समस्तीपुर ताजपुर शाहपुर बघौनी में कम्बल वितरित का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके आयोजन करता फैजी रहमान और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवीना पर शकील साहब इसमें गरीब लोगों में ठंड के प्रकोप को देखते हुए एक सौ कंबल का वितरण किया गया गरीबों में काफी खुशी की लहर देखी गई यह कार्यक्रम मदरसा चौक इस्थित मोहम्मद फिरोज के घर पर आयोजित किया गया बताते चलें कि फैजी रहमान और गजनफर शकील लगातार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं और सिलाई कढ़ाई और टुयुशन बच्चों को पढ़ाने जैसे काम यातिम मजलूमों के लिए मसिहा के रुप में काम करते बिना प्रचार किए बिना
दहेज प्रथा जैसी दिमाक को खत्म करने के लिए बहुत सारी जगहों पर मूहिम चला रहे हैं उन्होंने बताया कि आज जो मुसलमानों कि हालत है गरीबों से बत्तर सबसे बड़ा कारण यह है कि पैसा इलाम सब होने के बाद भी भिखारी कि तरह भिख मांगते हैं कितने शर्म कि बात है एक मां अपनी जिंदगी की पुरी दौलत दें सकतीं हैं लेकिन अपनी पैदा की हुई औलद कभी नहीं दे सकतीं सोचने की बात जब शादी जैसे पवित्र बंधन में उन बच्चों को बांधती हैं तो बैटी देती हैं समझाना चाहिए अपने जिगर का टुकड़ा दिया इससे बड़ी दौलत क्या चाहिए। लालचियों लोगों को समझना चाहिए सुन्नत तरिके से शादी का आगाज करें अल्लाह के कहर से डारना चाहिए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में अरमान फरमान सर्जरी मोहम्मद ओवैस आबिद रफी राजन हसरत कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक मोहिन रजा गुरुद्वारा हो बाबू के पिता मोहम्मद मुस्तफा कमाल अध्यापक मरगूब सर्जरी फैयाज अकरम सद्दाम हुसैन मोहम्मद नियाज मोहम्मद इश्तियाक से सनाउल हक शहजादा लोगों ने हिस्सा लिया

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता