धौलपुर -बाड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर अपनी 7 सूत्रीय माँगों को लेकर पटवारियों ने दिया सांकेतिक धरना।
देश का दर्पण न्यूज़ के लिये राजस्थान धौलपुर से धर्मेंद्र बिधौलिया की रिपोर्ट
Mo-9414307812
धौलपुर -बाड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर अपनी 7 सूत्रीय माँगों को लेकर पटवारियों ने दिया सांकेतिक धरना।
एंकर - जिले के बाड़ी उपखण्ड मुख्यालय पर पटवार संघ एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर 3 जुलाई व 4 अक्टूबर 2021 को हुए समझौते को लागू करने की मांगों एवं अपनी 7 सूत्री मांगों के संबंध में जिले के बाड़ी उपखंड मुख्यालय पर उपखंड मुख्यालय के सामने 24 घंटे का सांकेतिक धरना और अनशन शुरू कर दिया।
उन्होंने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लागू करने बाबत जमकर नारेबाजी की।
बाड़ी ब्लॉक के पटवार संघ के अध्यक्ष नरेश मीणा ने बताया
कि राजस्थान पटवार संघ द्वारा मजबूरन आंदोलन की और अग्रसर होना पड़ रहा है। समय रहते अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हमें उग्र आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।
इस मौके पर मानवेंद्र सिंह परमार, हिरदेश पाठक , महावीर सिंह, विश्वेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, मनीषा, विमलेश, ज्योति, सुनीता लाखन बाई, रामनरेश, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, कैलाश, सतीश मनीष, गिर्राज सिंह, गौरव, माया आदि अनेक पटवारी उपस्थित थे।
बाइट -1- नरेश मीना ( अध्यक्ष,पटवार संघ बाड़ी )
बाइट -2- हिर्देश पाठक ( पटवारी)
धर्मेन्द्र बिधौलिया, धौलपुर
Mo -22-11-22
Comments
Post a Comment