पश्चिम बंगाल चूचूरा में 13 वर्षीय संजय दत्त देवीपुर, कोदलिया 1, चुंचुरा के इटखोला इलाके में एक कच्चे मकान में खेल रहा था, तभी एक स्लैब बच्चे के सिर पर गिर गया.
रिपोटर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली, पश्चिम
28/11/2022
13 वर्षीय संजय दत्त देवीपुर, कोदलिया 1, चुंचुरा के इटखोला इलाके में एक कच्चे मकान में खेल रहा था, तभी एक स्लैब बच्चे के सिर पर गिर गया. जब उसे चंदननगर अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.शव को चंदननगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.स्थानीय पंचायत सदस्य शंभु मलिक ने कहा कि बहुत ही बुरी घटना हुई है.
Comments
Post a Comment