पश्चिम बंगाल हुगली मेंपूजा के उपलक्ष में पंचम वार्षिक कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन*


रिपोर्टर, बिनय प्रकाश दास
हुगली पश्चिम बंगाल

25/11/2022





*पूजा के उपलक्ष में पंचम वार्षिक कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन*





हुगली. बालागढ़ के जिराट कबूड़ा ग्राम में 48 तम सरदार बाड़ी का काली पूजा के उपलक्ष में पंचम वार्षिक कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. आयोजन काली चंडी साहित्य परिषद द्वारा किया गया. काली पूजा के आयोजक भरत चंद्र मंडल, शंभू नाथ मंडल, शिवनाथ मंडल एवं भोला नाथ मंडल इस पूजा और कवि सम्मेलन का मुख्य आयोजक है. काली पूजा को लेकर यहां तीन दिवसीय ग्रामीण मेला का भी आयोजन होता है. मेला देखने के लिए दूरदराज से लोगों की भीड़ उमड़ती है. कवि सम्मेलन का अध्यक्षता तारापीठ मंदिर के पुरोहित पुलक चटर्जी ने किया. संचालन मलय चंद्र हालदार तथा धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ मंडल ने किया. अतिथि के तौर पर शांता कर राय, मुरली चौधरी और सुचंद्रिता घोषाल चक्रवर्ती उपस्थित थे. कविता पाठ में विमल चंद्र पाल, देवनाथ विश्वास, सौमित्र चट्टोपाध्याय, राम पात्र, अशोक मुखोपाध्याय, जगदीश चंद्र पाल, साना मंडल, गोपाल चंद्र विश्वास, जयदेव पाल, निमाई देवनाथ, पापिया दे दास, उत्तम गांगुली, अंतरा चट्टोपाध्याय, सुरजीत गड़ाई, विकास राय, तपन कुमार बैराग्य, उत्तम गांगुली, राधा गोविंद पाल सहित कई अन्य लोगों ने अपनी कविताओं से लोगों को मुग्ध किया.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता