पातेपुर के तिसिऔता थाने की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोर्ट में पेशी नही होने पर वापस थाने लौट रही पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार


वैशाली पातेपुर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट 

पातेपुर के तिसिऔता थाने की पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोर्ट में पेशी नही होने पर वापस थाने लौट रही पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार एक मारपीट मामले का नामजद आरोपी हथकड़ी के साथ फरार हो गया. पुलिस इस मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

                    इस संबंध में जानकारी देते हुए तिसिऔता थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस ने एस ड्राइव के दौरान मारपीट मामले में धारा 307 का अभियुक्त विशनपुर गोविंद गांव निवासी मो0 शोबराती के पुत्र मो0 रहमत को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभियुक्त को थाने में तैनात एस आई संजीव कुमार बल के जवानों के साथ रविवार की सुबह ऑटो से हाजीपुर कोर्ट लेकर गए थे. रविवार होने के कारण कोर्ट में पेशी नही होने के कारण उसे वापस लेकर थाने लौट रहे थे. जैसे ही पुलिस अभियुक्त को लेकर डभैच्छ चौक से जंदहा जाने वाली मार्ग पर 200मीटर ही आगे बढ़ी थी की अभियुक्त ने पेशाब करने के लिए लिए गाड़ी रोकने के लिए कहा. जिसपर पुलिस के जवानों ने गाड़ी रोक कर जैसे ही उसे पेशाब करने के लिए सड़क किनारे खड़ा किया इसी दौरान अभियुक्त ने झटका देकर हथकड़ी के साथ ही भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया. आरोपी के फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.थाने की पुलिस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गौरतलब हो की पुलिस गिरफ्त से आरोपी का फरार होना पुलिस की लापरवाहीपूर्ण रवैए को प्रदर्शित करता है.हालाकि इस मामले में अभियुक्त के परिजनों द्वारा पुलिस को किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता