हुगली. बांसबेड़िया नगर पालिका में रविवार की शाम गाजे-बाजे के साथ कार्तिक पूजा का विसर्जन शोभायात्रा निकाली जा रही है.


रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली 
पश्चिम बंगाल 




हुगली. बांसबेड़िया नगर पालिका में रविवार की शाम गाजे-बाजे के साथ कार्तिक पूजा का विसर्जन शोभायात्रा निकाली जा रही है. चुंचुड़ा थाना क्षेत्र के त्रिकोणीय पार्क से लेकर बांसबेड़िया के धोबी घाट होते हुए घाट की ओर जाएंगे। शोभायात्रा बिजली के सजावट ओं के साथ पूरी रात शहर में चक्कर लगाएगी. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के चुंचुड़ा थाना इलाके के कुल 24 पूजा कमिटी विसर्जन शोभायात्रा में भाग ली है. नगर पालिका के कुल 22 वार्ड में से बाकी बचे 18 वार्ड जो हुगली ग्रामीण पुलिस के मगरा थाना के अंतर्गत आता है. इस थाना क्षेत्र से कुल 18 पूजा कमेटियों ने इस बार विसर्जन शोभायात्रा में हिस्सा लिया है. बिजली की रौनक देखते ही बन रही है.
शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए दोनों थाना के पुलिस कर्मी अपने अपने इलाके में तैनात हैं. विधायक तपन दास गुप्ता,चेयरमैन आदित्य नियोगी, वाइस चेयरमैन शिल्पी चटर्जी, पार्षद अमित घोष, के दुर्गा राव, विश्वजीत दास, अमित विश्वास, प्रशांत दास, देवाशीष साधुखां, तापस मुखर्जी, प्रियंका दास, सरस्वती भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे. हुगली ग्रामीण पुलिस की ओर से भीड़ को संभालने में पुलिस प्रशासन के क्राइम विभाग के एसपी देवीदयाल कुंडू, सर्किल इंस्पेक्टर श्यामल चक्रवर्ती, मगरा थाना के ओसी निरुपम मंडल अपने पुलिसकर्मियों के साथ शोभा यात्रा रूट में आसपास डटे हुए हैं. उधर चंदननगर कमिश्नरेट की तरफ से चुंचुड़ा थाना केआईसी अनुपम चक्रवर्ती अपने पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद हैं. थीम आधारित एक, एक बिजली की सजावट आ रही है और लोग भारी उत्साह के साथ उसे देख रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता