किन्नरों की लड़ाई का यह हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात घंटों तक चला किन्ररों की लड़ाई का यह पूरा मामला बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का है


Reporter. Abu Talha

Location. Barabanki

Mob. 9369333372



   किन्नरों की लड़ाई का यह हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात घंटों तक चला किन्ररों की लड़ाई का यह पूरा मामला बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का है





एंकर,,,, जहां लखनऊ निवासी गुड्डी नामक किन्नर को बाराबंकी की शालू नामक किन्नर ने पकड़ा और बीच चौराहे पर उसको जमकर पीटा। शालू का आरोप है कि लखनऊ निवासी किन्नर गुड्डी बाराबंकी के रेलवे स्टेशन पर बीते काफी दिनों आकर गलत काम कर रही थी। जिस को उनके पास शिकायतें आ रही थीं। इसे लेकर उसने गुड्डी के गुरु से भी बात की थी। लेकिन गुड्डी नही मानी और वह रोज की तरह बाराबंकी आती और गलत काम करती थी।

वीओ- शालू का कहना है कि गुड्डी के गलत काम से बाराबंकी के किन्नरों को बदनामी मिल रही थी। शालू का आरोप है कि वह यहां आकर स्मैक, चेन स्नेचिंग समेत बाकी और भी गलत काम कर रहा था। जिसके चलते हमने गुड्डी को काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन उसने बात मानने के बजाय, मेरे बाल पकड़ लिये। जिसके बाद उसने गुड्डी की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच गुड्डी के बाकी साथी वहां से भाग निकले। वहीं लखनऊ की किन्नर गुड्डी का कहना है कि शालू के आरोप गलत हैं। वह अपने बाकी साथियों के साथ यहां चाय पीने आई थी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता