भद्रेश्वर पौरसभा के भूतपूर्व पौरपिता का पंचम पुण्य तिथि
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली
पश्चिम बंगाल
भद्रेश्वर पौरसभा के भूतपूर्व पौरपिता का पंचम पुण्य तिथि
हुगली-भद्रेश्वर शहर तृणमूल कांग्रेस के भूतपूर्व सभापति और भद्रेश्वर पौरसभा के भूतपूर्व पौरपिता श्रद्धेय मनोज उपाध्याय के पंचम पुण्य तिथि के पावन अवसर पर भद्रेश्वर जी0 टी0 रोड पर स्थित उनके स्मारक प्रतिमा के सामने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित होकर उनके स्मारक प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ साथ जय भारत संघ के प्रांगण में उनके स्मृति में एक रक्त दान शिविर कैम्प और स्वास्थ्य जांच परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित रहे भदेश्वर पौरसभा चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती, पूर्व सी आई सी मास्टर एस डी राय जी, सुनील उपाध्याय, चिंटू दुबे, राजकुमार साव, विजय भगत, अमीत माल, संजय मिश्रा, कर्मी एवं नागरिक वृन्द। चेयरमैन प्रलय चक्रवर्ती ने कहा कि भद्रेश्वर पौरसभा मे भी सन्ध्या 4 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया है, सन्ध्या 6.00 बजे उनके स्मारक प्रतिमा के पास भद्रेश्वर के समस्त नागरिक उपस्थित होकर मोमबत्ती जलाकर उसकी आत्मा शांति की कामना करेंगे।
Comments
Post a Comment