राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को भी सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को भी सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर उप चुनाव में आरएलपी के उम्मीदवार लालचंद मूंड के समर्थन में मतदान की अपील की,सांसद बेनीवाल के साथ प्रत्याशी लालचंद मूंड सहित कई नेता साथ रहे !
  सांसद बेनीवाल ने कहा राजस्थान सरकार को जल्द से जल्द ओबीसी आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करके शेडो पोस्ट सृजित करने की जरूरत है ताकि ओबीसी वर्ग के युवाओं के साथ न्याय हो सके,उन्होंने कहा की आरएलपी ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को विधानसभा में उठाया था और जरूरत पड़ी तो सड़क पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा ! बेनीवाल ने कहा की भाजपा और कांग्रेस की मिला जूली के कारण प्रदेश का विकास चौपट हो गया !
 *यह भी कहा* बेनीवाल ने लालचंद मूंड के समर्थन में विभिन्न गांवों में जन संपर्क सभाओं को संबोधित करते हुए कहा की सरदारशहर को यहां विधायक रह चुके नेताओ ने लम्बे समय तक ठगा और क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा ,बेनीवाल ने कहा यहां के नेताओ ने क्षेत्र के लोगो को ढगा क्योंकि पहले अंग्रेजो का राज,उसके बाद जागीरदारों का शासन,उसके बाद अकाल का साया और उसके बाद नेताओ के धोखे से लोग आहत होते गए , सांसद ने कहा की यहां एक वर्ष के लिए आर एल पी का विधायक बना दीजिए और आपको विकास के मामले में वो बदलाव दिखेंगे जो आज तक नही हुए !
*इन गांवो का दौरा किया* सांसद बेनीवाल ने लालचंद मूंड के साथ रानासर,मालासर, रिडियो की ढाणी,गोगासर, कांगड़,चैनपुरा,हंसासर,गोलसर,
बरजांगसर, जैतासर,सिकराली, गोपालपुरिया, चंपावासी, नोशरिया,हुडेरा,देवीपुरा आदि स्थानों का किया !

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*