छोटे लाल यादव जी अच्छे स्वभाव और लंबे योगदान को सदैव याद किया जाता रहेगा__जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण न्यूज चैनल
रायबरेली
छोटे लाल यादव जी अच्छे स्वभाव और लंबे योगदान को सदैव याद किया जाता रहेगा__जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा
आज दिनांक 30/11/2022 क़ो संघर्षशील अपने कार्यों के प्रति वफादार रहने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री छोटेलाल यादव जी जो 1997 से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मे योगदान दें रहे थे जो आज उनके सेवानिवृत के अवसर पर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी रायबरेली श्री मनीष कुमार मिश्रा जी ने अपराह्न उनके विदाई समारोह क़ो आयोजित करते हुए अपराह्न अपनी कुर्सी पर बिठाकर अधिकारी के रूप मे उनको विदाई दी यह देखते ही.. श्री छोटेलाल काफ़ी भावुक हो गए और अन्य विभाग के कर्मचारी भी इस विदाई समारोह क़ो देखने के लिए कार्यालय मे उपस्थित थे इस अवसर पर... जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी रायबरेली श्री मनीष कुमार मिश्र ने अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अच्छे स्वभाव लम्बे योगदान कार्यशैली के लिए उनकी जमकर प्रशंसा की... इस अवसर पर दिव्यांग कल्याण अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारियों ने माला फूल पहनाकर एवं उपहार देकर उनकी विदाई दी... इस अवसर पर मुख्य रूप से विभाग के प्रभात बाजपेई अमित मालवीय और बाजपेई सहित कई कर्मचारी गण मौजूद है
बाइट
मनीष कुमार मिश्रा
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी
छोटे लाल यादव रिटायर कर्मचारी
Comments
Post a Comment