कोड़ालिया 2नंबर ग्राम पंचायत के नालड़गा नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने बम मिलने से हड़कंप मच गई।
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली
पश्चिम बंगाल
कोड़ालिया 2नंबर ग्राम पंचायत के नालड़गा नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने बम मिलने से हड़कंप मच गई। स्थानीय लोगो ने पुलिस को सुचित किया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और बम को बाल्टी के पानी मे रखा। घटना को लेकर बीजेपी नेता सुरेश साव ने कहा स्कूल के सामने बम मिला है। तृणमूल कांग्रेस के शासन में स्कूल के सामने बम मिलेगा क्योंकि सरकार को बच्चों की चिंता नहीं है, तृणमूल पंचायत चुनाव के पहले लोगो में भय का वातावरण पैदा करना चाहती है। तृणमूल का कहना है की कुछ दिन पहले उनके पार्टी कार्यालय के निकट का सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया गया था। कैमरा निगरानी रखने के लिए लगाई गई थी। बीजेपी के कुछ बदमाशों ने कैमरे को तोड़ा है और तृणमूल को बदनाम करने के लिए एवं लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए साजिश कर रहे हैं। साल 2019 से ही बीजेपी की असामाजिक गतिविधि बढ़ गई है।
Comments
Post a Comment