जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम जगन्नाथपुरा न्यु ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बालाजी विहार 35 में नवीन ट्यूबवेल का उद्घघाटन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
बालाजी विहार में ट्यूबवेल का हुआ उद्घघाटन
उप जिलाप्रमुख मोहन डागर ने फिता काट किया शुभारंभ
जयपुर @आमेर तहसील के ग्राम जगन्नाथपुरा न्यु ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बालाजी विहार 35 में नवीन ट्यूबवेल का उद्घघाटन उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
उप जिलाप्रमुख डागर ने फिता काट, कर स्टार्टर का बटन दबाकर ट्यूबवेल का किया उद्घघाटन।
डागर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास कार्य करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवापुरा सरपंच रोहिताश भुमला, विकास समिति अध्यक्ष देवकरण महला, उपाध्यक्ष जेपी मीणा, सचिव सुभाष पारीक, महासचिव गणेश गुर्जर, सुनिल कुमार, महेन्द्र यादव, सूर्यकान्त शर्मा, राजाराम चौधरी, देशराज यादव,दलबीर सिंह, सतपाल राड, रामस्वरूप स्वामी शिवराज उदय, अमर चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment