वसई मुंबई में होगा सैन समाज का वार्षिक सम्मेलन*

*वसई मुंबई में होगा सैन समाज का वार्षिक सम्मेलन*

देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर

मुम्बई मीरा भायंदर मीरा भाईंदर में श्री सैन समाज चैरीटेबल ट्रस्ट की वार्षिक सभा आज विनायक मंदिर सभागृह भाईंदर पचिम में रखी गई सभा की सुरवात सैनजी महाराज की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर मालार्यपन कर सैनजी महाराज के जयकारे के साथ सभा की सुरूवात की गई सभा में वार्षिक सम्मेलन की तारीख एवं स्थान तय किये गए सभा अध्यक्ष हस्तीमल सोलंकी ने अपने संबोधन में नई कार्यकारिणी गठन करने एवंस सदस्य्ता का वार्षिक सुल्क जमा करने हेतु अपने सुजाव दिए सभा को अध्यक्ष हस्तीमल सोलंकी सहित कई गणमान्य सदशयो ने संबोधित किया सैन समाज चैरीटेबल ट्रस्ट का अगला वार्षिक सम्मलेन वसई में 27 फरवरी 2023 को करने का निर्धारित किया सभा उपरांत भोजन प्रसादी का भी आयोजन रखा गया सभा में अध्यक्ष हस्तीमल सोलंकी उपाध्यक्ष मांगीलाल भाटी सूरजमल परिहार बगदाराम परिहार पप्पू वडभेरू शंकर तंवर मुकेश परमार रमेश सोलंकी भंवरलाल परमार जगदीश तंवर सहित अन्य स्थानों से पधारे अतिथि गण उपस्थित रहे। ईस मीटिंग में सभी के सामने आज तक का हिसाब किताब भी पेश किया गया जिससे सभी भाइयों ने संतुष्टि का ईजहार किया ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता