लखीमपुर खीरी 02 अगस्त। बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बन्धित संशोधन प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों के संग बैठक

*डीएम ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बन्धित संशोधन प्रस्ताव पर राजनीतिक दलों के संग बैठक*



देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन।

लखीमपुर खीरी 02 अगस्त। बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बन्धित संशोधन प्रस्ताव के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों एवं उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों की बैठक की।

बैठक में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बन्धित की जाने वाली गतिविधियों, कार्यक्रम के सम्बन्धित सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रति देते हुए अवगत कराया।

सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को सभी तहसीलों से विधानसभावार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के बाद प्राप्त संशोधन प्रस्ताव, संख्यात्मक संख्या से सम्बन्धित सूचनाओं की प्रति उपलब्ध कराते हुए विस्तृत चर्चा की और उपलब्ध कराये गये संशोधन प्रस्ताव के सम्बन्ध में सभी से यह अनुरोध किया कि यदि प्रस्तुत संशोधन प्रस्ताव में किसी प्रकार का सुझाव अथवा आपत्ति है, तो उसके सम्बन्ध में लिखित रूप में अपना सुझाव/आपत्ति दे सकते हैं। उक्त के सम्बन्ध में उपलब्ध कराये गये संशोधन प्रस्तावों पर सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सहमति व्यक्त की।

उक्त के अलावा यह भी अनुरोध किया कि उपलब्ध कराये गये संशोधन प्रस्तावों के अतिरिक्त किसी भी मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में कोई भी सुझाव अथवा आपत्ति हो तो उसकी लिखित सूचना इस कार्यालय अथवा सम्बन्धित एसडीएम को तीन दिवसों के भीतर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए, जिससे मतदेय स्थलों के आलेख्य प्रकाशन 08 अगस्त से पूर्व आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही/निस्तारण करते हुए आलेख्य प्रकाशन कराया जा सके।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र लखनऊ ने मतदेय स्थलों का सम्भाजन, मतदाता सूची का एकीकरण एवं मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन से सम्बन्धित समय सारणी जारी की। जारी समय सारणी के क्रमांक-4 पर अंकित मतदेय स्थलों के सम्भाजन से सम्बन्धित संशोधन प्रस्ताव के सम्बन्ध में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की गई है।

बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिलाध्यक्ष भाजपा सुनील सिंह, जिला सचिव, कॉग्रेस राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जिला कार्यालय प्रभारी (बसपा), उमाशंकर गौतम, सह.प्रभारी (बसपा) ओम प्रकाश, एवं पूर्व जिला अध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा अनुराग पटेल, एसडीएम डॉ अवनीश कुमार, विनीत उपाध्याय, श्रीमती श्रद्धा सिंह, धीरेन्द्र सिंह, राजीव निगम, कार्तिकेय सिंह, रत्नाकर मिश्र, एवं तहसीलदार भीम चन्द उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता