हिसार, सम्मान समारोह पर व्यापारी सम्मेलन कल हिसार की अग्रसेन भवन में
सम्मान समारोह पर व्यापारी सम्मेलन कल हिसार की अग्रसेन भवन में
हिसार(राजेश सलूजा) : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन पर आभार व्यक्त करने एवं बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन सुनील सिंघी चेयरमैन के सम्मान लिए सम्मान समारोह व व्यापारी 3 अगस्त को हिसार के महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हरियाणा सब्जी मंडी भारतीय एसोसिएशन के प्रदेश सचिव हरीश धमीजा ने बताया कि सम्मेलन में शहरी निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे जबकि बालकृष्ण अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पूर्व चेयरमैन श्री निवास गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी बंधु समय पर पहुंच कर व्यापारी के सम्मान व समस्याओं के स्थायी समाधान एवं राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प से सिद्धि की गति को संबल प्रदान करें।
Comments
Post a Comment