वैशाली ,,आगामी 09 सितम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से
आगामी 09 सितम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
वैशाली जिले में आगामी 09 सितम्बर 23 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, वैशाली जिला विधिक सेवा प्राधिकार, देवेश कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नीलाम पत्र वाद सहित अन्य सभी संबंधित मामलों की सूची अविलंब प्राधिकार को भेजने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया। सचिव देवेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी लोक अदालत को गंभीरता से लें ।ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। उनके द्वारा प्रत्येक विभाग से कम से कम 200 मामलों की सूची भेजने की बात कही गई । राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई समस्या आ रही है तो बता दिया जाए।
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली हाजीपुर के तत्वावधान में आयोजित 9 सितंबर 2023 को सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ब्यवहार न्यायालय परिसर हाजीपुर में किया जाना है ।जिसमें सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली श्री कुमार के द्वारा बताया गया कि अपराधिक मामले,दीवानी मामले,दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू अधिग्रहण, राजस्व,बिजली,पानी एवं अन्य विपत्र से संबंधित,एन आई एक्ट 138 के अंतर्गत दर्ज केस,बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन से संबंधित विवादित मामलों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा। संबंधित पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 9.9.2023 को सुलझ- समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त में तत्काल समाप्त करा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसी पक्षकार द्वारा यदि न्यायालय में शुल्क भुगतान किया गया है तो न्याय शुल्क को वापस कर दिया जाएगा।
बैठक में सचिव देवेश कुमार के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नोडल अधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,श्रम अधीक्षक,कार्यपालक अभियंता विद्युत, वन प्रमंडल पदाधिकारी, माप तौल पदाधिकारी,कारखाना पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी, टीडीएम बीएसएनल,जिला परिवहन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment