सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कर्मचारियों ने किये जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन 11 अगस्त विशाल आक्रोश रैली*
*सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कर्मचारियों ने किये जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन 11 अगस्त विशाल आक्रोश रैली*
देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर
डीसी शर्मा
जयपुर, 2 अगस्त। कांग्रेस के जन घोषणा पत्र 2018 में राज्य कर्मचारियों से किए वादों को पूरा नहीं करने के विरोध में प्रदेश के राज्य कर्मचारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आव्हान पर सभी जिला मुख्यालयों पर धरने-प्रदर्शन किये और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन प्रस्तुत किया। जयपुर में यह प्रदर्शन महासंघ, एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ और जिला अध्यक्ष छोटे लाल मीणा के नेतृत्व में किया गया। जिला कलेक्ट्रेट , जयपुर पर कर्मचारियों की सभा को संबोधित करते हुए महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार अपने चुनावी वादों को शीघ्र पूरा करें अन्यथा आने वाले चुनाव में सरकार को इसका बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से कर्मचारियों की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। प्रमुख मांगों में वेतन विसंगतियों के लिए गठित खेमराज चौधरी एवं सामंत कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना, संविदा कर्मी सहित सभी अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करना , चयनित वेतनमान (एसीपी) का परिलाभ 9, 18 व 27 वर्ष के स्थान पर 8, 16 , 24 व 32 वर्ष पर पदोन्नति पद के समान देने, अर्जित अवकाश की सीमा 300 दिवस से बढ़ाकर सेवानिवृत्ति तक जोड़ने, ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों को मूल वेतन का 10% ग्रामीण भत्ता स्वीकृत करने तथा अधीनस्थ मंत्रालयिक संवर्ग को सचिवालय कर्मियों के समान पदोन्नति एवं वेतन भत्ते देने तथा द्वितीय पदोन्नति ग्रेड पे - 4200 पर सुनिश्चित करने की मांग की गई है। इसके अलावा निविदा एवं संविदा पर लगे कार्मिकों का न्यूनतम पारिश्रमिक ₹18000 तय करने, एमटीएस का पद सृजित कर सहायक कर्मचारियों को उसमें समायोजित करने, सत्र 2009-10 से पातेय वेतन पर पदस्थापित वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक ग्रेड सेकंड को ऐडहाॅक प्रमोशन की दिनांक से नियमित पदोन्नति सुनिश्चित करने तथा राजस्थान परिवहन निगम को सरकार के विभाग के रूप में समाहित करने की भी मांग की गई है। राठौड़ ने पेंशनर्स को भी 75 व 80 वर्ष पर 10- 10% पेंशन वृद्धि के स्थान पर 65, 70,75 व 80 वर्ष पर क्रमशः 5 - 5% पेंशन वृद्धि करने की भी मांग की है। यदि कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की गई तो कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए एक राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसके प्रथम चरण में 11 अगस्त 2023 को जयपुर में विशाल रैली आयोजित की जावेगी सबकी जिम्मेदारी सरकार की होगी l
धरना स्थल पर जिन कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया उनमें प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के अलावा जिला अध्यक्ष छोटे लाल मीणा, भंवर सिंह धीरावत, कुलदीप यादव, राजेश पारीक, अमरजीत सिंह सैनी, रामनरेश जाटवा, पुष्पेंद्र सिंह, मोहनलाल शर्मा, सुरेश नारायण शर्मा, सर्वेश्वर शर्मा, प्रकाश यादव, रिंकू यादव, पप्पू शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, राजेंद्र शर्मा, महेश कुमार, मदन सिंह राठौड़ आदि आदि शामिल है।
Comments
Post a Comment