लखीमपुर खीरी 23 अगस्त।,,नियत तिथि पर सुनवाई न होने से प्रशासन ने जारी की नई तिथियां* *21, 22 अगस्त की वाली सुनवाई अब 24, 25 अगस्त को : एसडीएम सदर*
*नियत तिथि पर सुनवाई न होने से प्रशासन ने जारी की नई तिथियां*
*21, 22 अगस्त की वाली सुनवाई अब 24, 25 अगस्त को : एसडीएम सदर*
देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन।
लखीमपुर खीरी 23 अगस्त। लखीमपुर विकास क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए भारत सरकार की अमृत योजना के तहत तैयार कि गई लखीमपुर महायोजना-2031(प्रारूप) का तैयार करा दी गई थी। जन सामान्य/ हितबद्ध व्यक्तियों /संस्थाओं से आपत्ति/सुझाव को 26 सितंबर से 25 अक्टूबर 2022 नगर पालिका परिषद लखीमपुर के मीटिंग हाल में प्रर्दशनी लगा कर प्राप्त किये गये थे। प्राप्त आपत्तियों/सुझाव की सुनवाई हेतु कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में चार सदस्यीय कमेटी द्वारा 21 अगस्त से 23 अगस्त तक किया जाना प्रस्तावित था। किन्तु कतिपय कारणों से 21 अगस्त एवं 22 अगस्त की सुनवाई नहीं की जा सकी।
जन सामान्य को सूचित करते हुए नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र/उपजिलाधिकारी सदर श्रद्धा सिंह ने बताया कि 21 अगस्त एवं 22 अगस्त की प्रस्तावित सुनवाई 24 अगस्त व 25 अगस्त को कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में शासन द्वारा गठित समिति द्वारा सुबह 11 बजे 03 बजे के मध्य में निर्धारित की है। उक्त के अलावा कोई आपत्तिकर्ता अपना पक्ष प्रस्तुत नही कर सका है। वह भी उक्त दिनांक को समिति के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
Comments
Post a Comment