कंजक्टिवाइटिस मरीजों के लिए चिकित्सा संस्थानों में बनाए अलग से काउंटर


कंजक्टिवाइटिस मरीजों के लिए चिकित्सा संस्थानों में बनाए अलग से काउंटर

देश का दर्पण न्यूज़,धौलपुर( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 2 अगस्त । 

बदलते मौसम के साथ लोगों में आंखों के संक्रमण देखने को मिल रहा है। इस संक्रमण का प्रकोप तेजी से हर उम्र के लोगो मे फैल रहा है। एक परिवार के कई सदस्य या फिर ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगो को यह संक्रमण हो रहा है। इसको लेकर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी पर कंजक्टिवाइटिस के मरीजों के लिए अलग से काउंटर बनाए गए है जिससे अन्य मरीजों तथा उनके परिजन कंजक्टिवाइटिस से बचा सके।
कुछ सावधानियां रखकर कंजक्टिवाइटिस से बचा जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि अगर लक्षणों पर गौर करे तो कंजक्टिवाइटिस होने से आंखो में सूजन, दर्द रहता है आंखे लाल हो जाती है। आंखों में पानी, पीले रंग का पीप आता है जिससे आंखो की पलके चिपक जाती है। कई बार यह सिर्फ एक आंख या फिर एक के बाद दूसरी आंख में या फिर दोनों आंखों में एक साथ अचानक से होता है और मरीज़ को लगातार आंखों में चुभता रहता है, लाइट में आंख नही खोल पता है और सिर में दर्द भी हो सकता है। बच्चों में आई फ्लू के साथ बुखार भी आ सकता है।

कंजक्टिवाइटिस का बचाव
कंजक्टिवाइटिस एक प्रकार का संक्रमण रोग है जो बैक्टीरिया या वायरस से होता हैं कंजक्टिवाइटिस संक्रमित होने पर कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है नियमित रूप से अपने हाथ साबुन और पानी, सेनेटाइजर से धोएं। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए अपनी आँखों को रगड़ने से बचें। आंखों को बार बार छूने से बचे।

कंजक्टिवाइटिस का इलाज
अपनी आंखों को साफ तौलिए से साफ करें, अपनी आँखों को आराम दें और स्क्रीन पर बिताया जाने वाला समय कम से कम करें। धुएँ और जलन पैदा करने वाले पदार्थों के संपर्क में आना कम से कम करें।
काले चश्मे का इस्तेमाल करें। कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग ना करें। अपने आप से दवा लेकर ना डाले बल्कि चिकित्सक से सलाह ले। आंखों में धुंधलापन और किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत नेत्र चिकित्सक से सलाह ले।
-----------

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता