सरकारी किताबों को कबाड़ में बेचे जाने का वीडियो बनाना पत्रकार को पड़ा भारी दर्ज हुई एफआईआर?

सरकारी किताबों को कबाड़ में बेचे जाने का वीडियो बनाना पत्रकार को पड़ा भारी दर्ज हुई एफआईआर?




देश का दर्पण/सुनहरा।

लखीमपुरी खीरी।खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार देर रात एफआईआर दर्ज की थी।
बताते चलें 22 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में नए सत्र की किताबें एक ट्रक में कबाड़ के साथ रखी हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी को मामले की जांच के आदेश दिए।मंगलवार देर रात 11 बजकर 17 मिनट पर बजे इस मामले में बीईओ चौधरी की शिकायत पर पलिया थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई. पुलिस ने इस मामले में विडियो बनाने वाले के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) का आरोपी बनाया है दर्ज एफआईआर मे चौधरी ने कहा, ‘‘पलिया के बाजार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक ट्रक में कुछ अस्त-व्यस्त बोरे/सामानों के बीच किताबों का एक बंडल दिखाया जा रहा है।वायरल वीडियो में निःशुल्क वितरण हेतू शासन द्वारा प्रेषित कार्य पुस्तिकाओं को किसी कबाड़ की दुकान द्वारा क्रय किया जाना बताया जा रहा है। उक्त घटना से बेसिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन की छवि भी नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रही है। उक्त वीडियो मेरे मोबाइल नंबर आया इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करें.चौधरी अपनी एफआईआर में जिस नंबर का जिक्र करते हैं वो नबर शिशिर शुक्ला का है. उन्होंने ही यह वीडियो पलिया तहसील क्षेत्र में बनाया था। बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर मौजूद पत्रकारो ने विरोध प्रदर्शन किया 
इस मामले की जांच के लिए लखीमपुर खीरी के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है। इसमें तीन खंड शिक्षा अधिकारी और एक जिला समन्वयक शामिल हैं।कमेटी को मामले की जांच रिपोर्ट 10 दिन में सौंपने के लिए कहा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता