G20 कार्यक्रम को देखते हुए सुभद्रा आर्ट गैलरी द्वारा किया जाएगा मोदी @20 नेशनल एग्जीबिशन आफ पेंटिंग का आयोजन
G20 कार्यक्रम को देखते हुए सुभद्रा आर्ट गैलरी द्वारा किया जाएगा मोदी @20 नेशनल एग्जीबिशन आफ पेंटिंग का आयोजन
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
वाराणसी।मोदी @20 नेशनल एग्जीबिशन पेंटिंग का आयोजन भुवनेश्वर स्थित सुभद्रा आर्ट गैलरी के द्वारा 24 अगस्त को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मालवीय भवन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विगत 20 वर्षों में जो कार्य किए गए हैं उसको नरेंद्र मोदी के विचारों के माध्यम से कैनवास पर उतारा गया है। कैनवास के माध्यम से ही देश के अलग-अलग हिस्से से कलाकारों ने उतारा है भारतवर्ष के 11 राज्यों से 100 से अधिक कलाकार अशोक नायक के क्यूरेशन में यह चित्र बनाए गए हैं। इसमें मोदी जी को भेजनारी लीडर के रूप में कहीं सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के रूप में कभी देश को आगे ले जाने के रूप में या चांद पर चंद्रयान- 3को भेजना, हर एक सेक्टर में जो भी कार्य हुआ है हर एक कार्य को दर्शाया गया है।इस एग्जीबिशन का उद्घाटन सुबह 11:00 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता में सुभद्रा आर्ट गैलरी के अध्यक्ष डॉक्टर सूर्य रथ ने दी।इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से धनंजय कुमार सिंह,अनंत कुमार मिश्रा,विवेक सिंह राजपूत एवं अशोक नायक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment