राणा बेनी माधव सिंह का इतिहास सदैव याद रखा जाएगा___जयवीर सिंह राणा बेनी माधव सिंह सभागार स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया


राणा बेनी माधव सिंह का इतिहास सदैव याद रखा जाएगा___जयवीर सिंह 

राणा बेनी माधव सिंह सभागार स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया


ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
रायबरेली


आपको बताते चले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राणा बेनी माधव की जयंती पर कई बार आए लेकिन अब की उनके ना आने पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे
- स्वतंत्रता आंदोलन के नायक और रायबरेली के गौरव राणा बेनी माधव बख्श सिंह की स्मृति में बनने वाले सभागार का आज भूमि पूजन करने एक दिवसीय दौरे पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे विधि विधान से सभागर के लिए आवंटित भूमि का शिलान्यास किया। इस दौरान मंन्त्री जयवीर सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण भी किया। मंत्री जयवीर सिंह ने राणा बेनी माधव बक्श सिंह को रायबरेली ही नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव बताते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता दिलाने के लिए जो कुर्बानी दी है उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति को चिर स्थायी बनाने के लिए जिन लोगों ने भी सहयोग किया है वो बधाई के पात्र हैं। हम बता दें कि राणा बेनी माधव बख्श सिंह समिति पिछले लंबे अरसे से उनकी याद में एक सभागार बनाये जाने को लेकर संघर्ष कर रही थी। पिछले वर्ष सीएम योगी ने रायबरेली पहुंच कर न केवल उनकी प्रतिमा पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की बल्कि समिति की मांग पर सभागार देने का वायदा भी किया था। सीएम के निर्देश पर ही जिला प्रशासन ने सभागार के लिये ज़मीन चिन्हित की थी और आज उसका भूमि पूजन किया गया। बताते चलें कि राणा बेनी माधव सिंह तत्कालीन अवध क्षेत्र में आने वाले शंकरपुर एस्टेट के शासक थे और 1857 की क्रांति में उन्होंने क्रान्तिकरियों का नेतृत्व किया था। यहां पहुंचे पर्यटन मंत्री इस दौरान राजनीतिक सवालों से बचते
रहे। हालांकि चंद्रयान- 3 की सफल लैंडिंग से उत्साहित मंन्त्री ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में देश और उत्तर प्रदेश विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत विकसित की श्रेणी से निकलकर विकासशील देश की श्रेणी में आ जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह राणा बेनी माधव समिति के अध्यक्ष और अन्य कई कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता