पर्यावरण जन चेतना यात्रा का कार्यक्रम हुआ आयोजित,पर्यावरण प्रेमी ने बाईक व पैदल शोभा यात्रा निकाली


पर्यावरण जन चेतना यात्रा का कार्यक्रम हुआ आयोजित,पर्यावरण प्रेमी ने बाईक व पैदल शोभा यात्रा निकाली

लक्ष्मीनारायण वैष्णव
मेड़ता सिटी | वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण की अत्यंत आवश्यकता है इसके संरक्षण हेतु संपूर्ण देश में अपना संस्थान एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में पर्यावरण जन चेतना यात्रा का कार्यक्रम मेड़ता सिटी में हुआ जो चौमुखा महादेव मंदिर से ढोल,बैंड ,मोटरसाइकिल एवं पैदल पर्यावरण प्रेमी शोभा यात्रा के रूप में प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई पब्लिक पार्क पहुंची जहां नंदलाल कुटुंब प्रबोधन प्रमुख एवं सामाजिक कार्यकर्ता, संत श्री रमनराम रामधाम देवल रेन ,मोहन राम सुथार यात्रा के विभाग संयोजक लीलाधर सोनी सह विभाग संयोजक, गिरधारी राम, अनराज, श्री ताराचंद मारोठिया जिला संयोजक ,भगवती प्रसाद टेलर नगर संयोजक, श्री श्याम सुंदर दाधीच सह नगर संयोजक के द्वारा रथ की पूजा-अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नंदलाल ने कहा कि हमें जल जमीन एवं पेड़ों को बचाकर इनका संरक्षण करना है यही हमारे जीवन का आधार है यह है तो हम है तथा प्लास्टिक को समूल रूप से नष्ट करना है आज वायु ,धरती जल सभी प्रदूषित हो रहे हैं इससे पर्यावरण को बहुत ही खतरा है हमें इन सभी के संरक्षण का कार्य करना है हमें जल के प्राचीन स्रोतों को बचाना है वे ही हमारे संकट के समय काम आएंगे विभाग संयोजक मोहन राम सुथार ने यात्रा के लक्ष्य के बारे में बताया संत श्री रमन राम महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें पर्यावरण का महत्व समझकर उसके संरक्षण का कार्य करना चाहिए इस मौके समिति द्वारा पर्यावरण प्रेमियों का मान सम्मान किया गया जिसमें श्री नंदकिशोर अग्रवाल, प्रदीप दाधीच, धर्माराम सांखला सरपंच मोकलपुर, मांगीलाल बेड़ा मोकलपुर, सुरेश पंचभैया ,गोपाल कृष्ण लोहिया, घनश्याम आचार्य, हेतराम बिश्नोई एवं रामचंद्र पिचकीया का अभिनंदन किया गया इस कार्यक्रम में आदर्श नवोदय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, शिशु निकेतन, राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 1, तेजस डिफेंस एकेडमी, श्रीराम डिफेंस एकेडमी ,मीरा बाल मंदिर के हजारों विद्यार्थियों के साथ नगर के सैकड़ो पर्यावरण प्रहरी पुरुष एवं माताएं बहने कार्यक्रम में उपस्थित थे इस कार्यक्रम में भगवती लाल टेलर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में श्री लीलाधर सोनी ने उपस्थित हजारों लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया एवं प्रसाद के रूप में सभी को खेजड़ी ,शीशम एवं सहजन के तीन-तीन बीज दिए गए जिन्हें घर पर पौध तैयार करके पौधारोपण करना है इस अवसर पर जितेंद्र गहलोत ,सत्येंद्र शर्मा, संजय कुमार दिवाकर, कृष्ण चंद्र, जुगल किशोर प्रजापत, रामावतार सिखवाल, ओमप्रकाश सोनी, महेश आर्य, प्रकाश चंद मंत्री, सत्यनारायण सुथार ,लक्ष्मण सिंह, गिरधारी बोराणा ,देवकिशन पंवार राजू भैया गणपत सिंह प्लेयर, मिश्रीलाल प्रजापत, दिलीप सिंह राजपुरोहित, शुभम तोषनीवाल ,सुरेश पंवार ,विक्रम सिंह राजपुरोहित , घनश्याम टेलर, दिनेश देवड़ा ,खेमराज टाक सहित हजारों लोग उपस्थित थे। अन्त में अतिथियों के द्वारा पौधरोपण किया गया।मंच संचालन ताराचंद मारोठिया ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता